dinanath

May 04 2024, 22:01

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने बलियापुर स्थित वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से की वार्ता*
धनबाद में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन ने आज बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत सुरंगा पंचायत स्थित बूथ नंबर 303 के वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्व की तरह इस चुनाव को मनाए, सपरिवार सभी लोग मतदान करें एवं लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर से बूथ में एएमएफ की व्यवस्था में से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ससमय पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

dinanath

May 04 2024, 16:18

*अपराध की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार,पिस्टल और कारतूस जब्त*
धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर में पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा मछली कारोबारी को गोली मारने की घटना के बाद पुलिस रेस है और जोरदार ढंग से छापेमारी अभियान चला रही है । इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि खालसा होटल के निकट शांति गेस्ट हाउस में कुछ युवा ठहरे हुए हैं जिनके पास आर्म्स है और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने कुल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों के पास से 1 पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,एक कार और 3 मोबाइल जब्त हुए हैं। सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े हुए एक अपराधी के ऊपर लूट एवं डकैती के कई मामले कई जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस जांच में जुट गई है और इनसे पूछताछ की जा रही है।

dinanath

May 03 2024, 16:41

धनबाद संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर सुनैना सिंह ने किया नामांकन।
धनबाद संसदीय सीट पर जहां बड़े बड़े दिग्गज धन और बल से जोर आजमाइश कर रहे हैं वहीं किन्नर सुनैना सिंह जैसी उम्मीदवार भी अपना किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में हैं। सुनैना सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुनैना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां गरीब कोयला चुनने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाता है जबकि टन का टन कोयला लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। धनबाद में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खस्ता है। ऐसे में आए दिन लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। सुनैना सिंह ने कहा की यहां कई सांसद विधायक हुए लेकिन बुनियादी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा की पूरे विश्व में अपना ऐसा देश है जहां शिक्षा पर भी टैक्स वसूला जाता है। यदि वह जीतकर आती हैं तो इन बात को लेकर मुखर होंगी।

सुनैना सिंह सामाजिक गतिविधियों के कारण सुनैना सिंह की अपनी अलग पहचान है। वह ना सिर्फ क्षेत्र की गरीब बच्चियों की शादी करवाती हैं बल्कि गरीब असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए भी तत्पर रहती हैं।

dinanath

May 03 2024, 16:19

मछली कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। घटना स्थल से खोखा बरामद 
धनबाद : गुरुवार की रात नौ बजे एक मछली कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.गोली उनके कमर में लगी है.पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची और आनन फानन में घायल को एस एन एम एम सी एच में भर्ती कराया.बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-धनबाद मुख्य सड़क के समीप घटी.जानकारी के मुताबिक मछली कारोबारी मनोज यादव पिकअप वैन के जरिए मछली की ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करते है. हर दिन पश्चिम बंगाल से बिहार पिकअप वैन के जरिए मछली ले जाते हैं. गुरुवार को भी पिकअप वैन से वे दोनों मछली ले जा रहे थे. मनोज यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मछली लोड पिकअप वैन में जहर डाल दिया जा रहा था. वैन के ऊपर जाली लगा है उसी के ऊपर से ही मछली में जहर डाला दिया जाता है. मनोज यादव ने बताया कि गुरुवार को भी गोविंदपुर में बाइक सवार दो लोगों के द्वारा जहर डालने की कोशिश की जा रही थी. बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इतने में बदमाश मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. मनोज द्वारा बाइक से उनका पीछा करने के दौरान गोविंदपुर मोड़ के पास अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी.जिससे गोली उनके जांघ में जा लगी।घटना की सुचना पर पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है । साथ ही पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

dinanath

May 03 2024, 14:36

सुनैना ने कहा धनबाद की बेटी हूँ,भरपूर मिलेगा साथ *
धनबाद बिग से गाजे बाजे के साथ थर्ड जेंडर सुनैना सिंह पहुंची नामांकन करने, धनबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंची है सुनैना सिंह। झारखंड

dinanath

May 01 2024, 21:37

कांग्रेस के  लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने धनबाद से किया नामांकन
धनबाद : धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने 1मई बुधवार को धनबाद उपायुक्त कार्यालय में पंहुच अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान अनुपमा सिंह के साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, अनुपमा सिंह की सास मौजूद थी। इससे पहले अनुपमा सिंह अपने पति बेरमो विधायक अनूप सिंह और सैकड़ो कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओ के साथ नारेबाजी करते हुए जुलुश की शक्ल में समाहरणालय गेट तक पंहूची। वही नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज हम लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर पहला पड़ाव पार किए है, किसी से कोई लड़ाई नही है हम चुनाव जीत रहे है।

dinanath

Apr 30 2024, 09:04

धनबाद में लोगो ने आगामी 25 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का  लिया संकल्प ।
Dhanbad : स्टाइलाइम इंटरटेनमेंट और स्विप कार्यक्रम के तहत आयोजित महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि वह हर हाल में अपने मत का प्रयोग 25 मई को जरूर करेंगी। सोमवार को होटल सोनोटेल में स्टाइललाइम इंटरटेनमेंट की डाइरेक्टर मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ''ताकत वोट की'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी। चुनाव आयोग ने बुजूर्ग और दिव्यांग मतदताओं के लिए व्हील चेयर और टोटो तक का इंतजाम किया है। नगर आयुक्त ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि यहां उपस्थित महिलाओं के उत्साह को देखकर लगता है कि इस बार धनबाद में वोटिंग प्रतिशत में सुधार आएगा। कार्यक्रम की आयोजक निधि जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने एक वोट की ताकत को पहचानना होगा। हमारा फर्ज है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाते हुए वोट जरूर करें। विशिष्ठ अतिथि सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू ने भी उपस्थित महिलाओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में डा. श्वेता कुमारी, प्रियंका पॉल, साधना सूद, नीतू तिवारी, रूबी साही, ममता पांडेय, नीतू शंकर, पिंकी गुप्ता, मनीषा मंजरी, भारती दुबे, मून सिन्हा राय, सुषमा प्रसाद, संतोषी आनंद, रिया सिंह, पूजा रत्नाकर, आशा झा, लीना सिंह, मधु सिन्हा, अंदिला देवी, साधना सिंह, कल्पना झा, संगीता सन्दवार, गीता सिंह ने भी मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे। मंच का संचालन शिल्पा सिंह ने किया।

dinanath

Apr 28 2024, 21:47

*लोकसभा आम चुनाव नामांकन कार्यकम के अवसर पर धनबाद में सुगम यातायात हेतु निम्नांकित यातायात व्यवस्था :-*
धनबाद: दिनांक-29.04.2024 से 06.05.2024 तक लोकसभा आम चुनाव नामांकन कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से की गई हैः-
01.- निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के रास्ते में नामांकन के दिन सुबह 10:00 से शाम 04:00 तक किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा, सिर्फ जिनका आवासन / घर उस मार्ग पर पड़ता है उसको छोडकर ।
02.-जिन व्यक्तियों का आवासन स्थल मेमको मोड़ से निरंकारी चौंक के मध्य स्थित है उनका आवागमन भी मेमकों मोड होकर नहीं बल्की निरंकारी चौंक होकर ही होगा।
03.- नामांकन करने आये उम्मीदवार के साथ आये वाहनों में से मात्र 03 वाहन ही मेमको मोड़ से समाहरनालय गेट तक जाएंगे। शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ जाने वाले 8 लेन (सर्विस लेन) में पार्किंग करेंगे।
04.- किसान चौंक से मेमकों मोड़ के तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौंक से कुरर्मीडीह चौंक होते हुए मेमको मोड़ आ सकेंगे।
05.- उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ सर्वीस लेन में, मेमको मोड़ से कुर्मीडीह तरफ सर्विस लेन में एवं निरंकारी चौंक से कुर्मीडीह चौंक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे।

dinanath

Apr 28 2024, 21:07

*नामांकन से चुनाव समाप्ति तक एसएसटी, एफएसटी टीम को अलर्ट रहने का निर्देश*
धनबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र न्यू टाउन हॉल में एसएसटी एवं एफएसटी की टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा व वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से बैठक को सम्बोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिएl उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने नामांकन से लेकर चुनाव की समाप्ति तक स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) को अलर्ट रहकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरी निष्ठा से करने को कहा। उन्होने कहा कि एसएसटी स्थान बदल बदल कर चेक नाका लगाए। हर वाहनों की गहराई से जांच करें। धनबाद, झरिया एवं बाघमारा में विशेष सतर्कता बरते। चुनाव के दौरान धन बल का प्रयोग नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने कहा कि 29 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेगी। एसएसटी टीम 50 हजार रुपए से अधिक नगद राशि, भारी मात्रा में शराब, ड्रग्स, हथियार, गोला बारूद सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने या डराने - धमकाने के लिए प्रयोग की जानी वाली वस्तुओं की बारीकी से जांच करेगी। जांच में ऐसी वस्तु मिलने पर उसे जब्त करेगी। वहीं 10 लख रुपए से अधिक की नगद राशि मिलने पर आयकर विभाग को सूचित करने को लेकर निर्देशित किया गया। वरीय अधिकारीयों ने कहा कि ड्यूटी के दौरान टीम का कोई भी सदस्य लापरवाही नहीं बरतें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सभी का कर्तव्य है। बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक  एच पी जनार्दनन ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम को हमेशा भ्रमणशील रहना है। जांच के दौरान प्रतिबंधित वस्तु मिलने पर उसकी पूरी वीडियोग्राफी करनी है। कोई भी ऐसी सामग्री जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता है या मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा सकता है उसे जब्त करना है। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने 63 एसएसटी का गठन किया है। जिसमें धनबाद, झरिया व बाघमारा के लिए 12 - 12 तथा टुंडी, निरसा व सिंदरी के लिए 9 - 9 टीम है। टीम तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगी। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एसडीओ श्री उदय रजक, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालीदास मुंडा, डीएसपी (मुख्यालय 2) श्री संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी (सीसीआर) श्री सुमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

dinanath

Apr 28 2024, 17:32

लाडो रानी संस्था और साधना हॉस्पिटल की तरफ से महिलाओं को किया गया जागरूक
धनबाद: लाडो रानी संस्था और साधना हॉस्पिटल की तरफ से लटानी के मध्य विद्यालय में एनीमिया और फीमेल सिटीसाइड के अगेंस्ट एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 60 ...70 महिलाओं की खून की जांच की गई l उसमें से करीब 50% महिलाओं में खून की कमी पाई गई lकरीब 10% महिलाओं में खून की अत्यधिक कमी पाई गईl डॉक्टर साधना ने सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया और उन्हें आयरन, कैल्शियम ,विटामिन ,गैस की गोलियां ORS इत्यादि दिया गया .lमहिलाओं का पल्स, बीपी और वजन भी जांच किया गया l डॉक्टर साधना ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा की एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ घर, स्वस्थ समाज ,और स्वस्थ देश का निर्माण कर सकती हैं lमहिलाओं से यह शपथ भी लिया गया कि वह ना तो बेटियों को मारेंगे ना ही बेटियों को मांरने देगी lसभी महिलाओं ने जोर-शोर से कार्यक्रम में हिस्सा लिया lइस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त साधना हॉस्पिटल की टीम Lado रानी की टीम शामिल थी l कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार शाही जी,राजाराम पासवान जी, मंडल जी, ओम जी ,अभिषेक कुमार, चिरंजीव कुमार और भगवत दास जी मुख्य रूप से शामिल थे l